Edited By Ramanjot, Updated: 18 Jun, 2023 10:15 AM

जिलाधिकारी ने बताया कि मौलवी परीक्षा के लिए दो तथा फोकानिया परीक्षाा के लिए दो केन्द्रों का चयन किया गया है। इन परीक्षाओं के लिए छात्र तथा छात्राओं के लिए अलग-अलग केन्द्र बनाए गए हैं। मीणा ने बताया कि फोकानिया परीक्षा के लिए महिला केन्द्र के रूप में...
मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा जिले में 10 जुलाई से शुरू होने वाली मौलवी और फोकानिया की परीक्षा चार केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय में मौलवी तथा फोकानिया परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र चयन को लेकर आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में 10 जुलाई से प्रारंभ होने वाले मौलवी एवं फोकानिया की परीक्षा चार केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि मौलवी परीक्षा के लिए दो तथा फोकानिया परीक्षाा के लिए दो केन्द्रों का चयन किया गया है। इन परीक्षाओं के लिए छात्र तथा छात्राओं के लिए अलग-अलग केन्द्र बनाए गए हैं। मीणा ने बताया कि फोकानिया परीक्षा के लिए महिला केन्द्र के रूप में एसएनपीएम उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा पुरुष के लिए रास बिहारी उच्च माध्यमिक विद्यालय का चयन किया गया है।
वहीं, मौलवी परीक्षा अंतर्गत महिलाओं के लिए वेद व्यास महाविद्यालय एवं छात्रों के लिए केशव कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ, भयमुक्त एवं कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन करने के लिए सभी प्रकार की तैयारी की जा रही है। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी जेपी ठाकुर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरज कुमार सिन्हा, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) अमरकांत चौबे समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।