Edited By Swati Sharma, Updated: 10 Sep, 2023 12:17 PM

पटना नगर मध्यदेशीय वैश्य सभा द्वारा आयोजित बाबा गणिनाथ जी महाराज की जयंती एवं पूजनोत्सव का 79वां समारोह का उद्घाटन पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और पटना की महिला मेयर सीता साहू ने किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने मंच से बाबा...
पटना(संजीव कुमार): पटना नगर मध्यदेशीय वैश्य सभा द्वारा आयोजित बाबा गणिनाथ जी महाराज की जयंती एवं पूजनोत्सव का 79वां समारोह का उद्घाटन पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और पटना की महिला मेयर सीता साहू ने किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने मंच से बाबा गणिनाथ की जय के नारे लगाए।
'बच्चों को जरूर पढ़ाएं'
वहीं, इस दौरान सुशील मोदी ने कहा कि लगभग 30 साल से बाबा गणिनाथ की पूजा के अवसर पर आता हूं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर किसी को बुलावा नहीं दिया जाता है, किसी को निमंत्रण नहीं दिया जाता, फिर भी बाबा गणिनाथ के जन्मोत्सव में हजारों की संख्या में लोग पूजा करने आते हैं। सुशील मोदी ने कहा कि मध्यदेशीय समाज गरीब हैं। हमलोग जब सरकार में थे तो हमलोगों ने इस समाज को आरक्षण देने का काम किया था। इसका परिणाम है कि बड़ी संख्या में लोग मुखिया बन रहे हैं, प्रमुख बन रहे हैं और सरकारी नौकरी में जा रहे हैं। बाबा गणिनाथ की जयंती के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं आई हुई थी। मोदी ने महिलाओं से कहा कि बच्चों को जरूर पढ़ाएं। यदि पेट भी काटकर पढ़ाना पड़े तो भी जरूर पढ़ाएं, खासकर बच्चियों को पढ़ाएं, यदि बच्ची पढ़े तो पूरा का पूरा परिवार पढ़ जाएगा।

'आज महिला समाज के हर क्षेत्र में मर्दों का मुकाबला कर रही'
मोदी ने कहा कि अब तो सरकार हर तरह की मदद करती है। सरकारी स्कूलों में फीस नहीं लगता हैं, दिन का खाना भी मुफ्त मिलता है, किताब कॉपी भी मुफ्त मिलती हैं। जिनके पास पैसा है, वह अपने बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते हैं। सुशील मोदी ने कहा कि आज के समय लड़कियां स्कूल में लड़कों से ज्यादा रिजल्ट कर रही है। आज महिला समाज के हर क्षेत्र में मर्दों का मुकाबला कर रही हैं। लड़कोंं को घूमने-फिरने से फुर्सत नहीं है पर लडकिया मन लगाकर पढ़ती है। मोदी ने कहा कि जो भी गणिनाथ की पूजा करते है, वह संकल्प ले कि अपने बच्चे-बच्चियों की शादी बिना तिलक दहेज के करेंगे। उन्होंने कहा कि मर्द से ज्यादा जो महिलाएं हैं, वह दहेज के लिए पागल होती है। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि दहेज का मतलब हो गया, उसका बेचना उसकी कीमत लगाना। अब शादी विवाह में जात-पात से ऊपर उठिए।