अररिया में रिश्तों का कत्ल: मां ने बेटी पर चलवाई गोली, वजह जानकर दहल जाएगा दिल

Edited By Ramanjot, Updated: 18 May, 2025 09:11 PM

araria love marriage shooting case

बिहार के अररिया जिले से एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने इंसानियत और मां-बेटी के रिश्ते को झकझोर कर रख दिया है।

अररिया:बिहार के अररिया जिले से एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने इंसानियत और मां-बेटी के रिश्ते को झकझोर कर रख दिया है। नरपतगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मां ने अपनी ही बेटी की हत्या करवाने की साजिश रची और उस पर गोलियां चलवा दीं। वजह सिर्फ इतनी थी कि बेटी ने अपने जीजा से प्रेम विवाह कर लिया था।

जीजा से की शादी, मां को नहीं आया रास

जानकारी के अनुसार, कुछ महीने पहले पीड़िता ने अपनी बड़ी बहन के पति के साथ लव मैरिज कर ली थी। इस रिश्ते से परिवार और समाज में भारी उथल-पुथल मच गई। गांव में बदनामी होने लगी और बड़ी बहन सदमे में चली गई। जब लाख समझाने-बुझाने के बावजूद छोटी बेटी अपने फैसले से पीछे नहीं हटी, तो मां ने गुस्से में आकर एक क्रूर फैसला ले लिया।

सुपारी किलर से बेटी पर हमला

आरोप है कि मां ने कुछ सुपारी किलर्स को हायर किया और बेटी को रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला। मंगलवार की रात को बेटी पर हमला हुआ और उसे गंभीर गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और ICU में उसका इलाज जारी है।

पुलिस जांच में जुटी, कई लोग हिरासत में

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मां व बड़ी बहन से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। अररिया एसपी ने कहा है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घायल बेटी का बयान अभी तक दर्ज नहीं हो सका है।

गांव में दहशत और हैरानी का माहौल

गांव में यह घटना चर्चा और चिंता का विषय बनी हुई है। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि एक मां अपनी संतान के खिलाफ इतनी बड़ी साजिश कर सकती है। कुछ लोग इसे परिवार की ‘इज्जत’ की लड़ाई बता रहे हैं, तो कुछ इसे अंधे गुस्से का अंजाम मान रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस शादी को लेकर पहले भी परिवार में कई बार झगड़े हो चुके थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!