Edited By Swati Sharma, Updated: 28 May, 2025 06:33 PM

Samastipur News: बिहार में समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में न्यायालय परिसर स्थित हाजत से बुधवार को चार कुख्यात कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक (SSP) संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि समस्तीपुर मंडल कारा से आज पांच कैदी...
Samastipur News: बिहार में समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में न्यायालय परिसर स्थित हाजत से बुधवार को चार कुख्यात कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
4 की तलाश जारी
अपर पुलिस अधीक्षक (SSP) संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि समस्तीपुर मंडल कारा से आज पांच कैदी राजनंदन उर्फ हंटर, अरबिंद सहनी, मनीष कुमार, संजीत कुमार और नागेंद्र कुमार को न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था। उन्होंने बताया कि पेशी के बाद समस्तीपुर न्यायालय परिसर स्थित हाजत में कैदियों को बंद किया जा रहा था। इस दौरान पांच कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। भाग रहे कैदियों में से एक कैदी नागेंद्र कुमार को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया, जबकि चार कैदी फरार हो गए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार कैदी लूटकांड एवं आर्म्स एक्ट के मामले में समस्तीपुर मंडल कारा मे बंद थे। उन्होंने बताया कि जिले की सभी सीमाओं को सील कर फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।