Edited By Swati Sharma, Updated: 14 Feb, 2023 02:44 PM

आर्लेकर ने कहा, ‘‘मुझे फिलहाल किसी टकराव की कोई वजह नजर नहीं आती। वहां की सरकार में सभी लोग समझदार हैं। मैं अपनी सीमाएं समझता हूं और वे अपनी। अगर दोनों पक्षों में परस्पर समझ है, तो मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि कोई टकराव होगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘आज की...
पणजी/पटनाः मेरा प्रयास बिहार के राजभवन को लोकभवन में तब्दील करने का होगा, जहां तक लोगों की पहुंच सुगम हो। ये उक्त बातें बिहार के नए राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कही। राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने नीतीश कुमार नीत गैर-भाजपा सरकार के साथ टकराव की किसी भी संभावना से इनकार किया।
"बिहार की सरकार में सभी लोग समझदार हैं"
आर्लेकर ने कहा, ‘‘मुझे फिलहाल किसी टकराव की कोई वजह नजर नहीं आती। वहां की सरकार में सभी लोग समझदार हैं। मैं अपनी सीमाएं समझता हूं और वह अपनी। अगर दोनों पक्षों में परस्पर समझ है, तो मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि कोई टकराव होगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘आज की जरूरत है कि हमें लोगों के पास जाना चाहिए और उन्हें राजभवन आमंत्रित करना चाहिए।" किसी राज्यपाल को लोगों के मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों के मन में राज्यपाल के प्रति काफी सम्मान होता है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए। राजभवन को लोकभवन में बदलना होगा। लोगों को यह महसूस होना चाहिए कि वह मेरे राज्यपाल हैं और यह मेरा राजभवन है। मैं ऐसा करने का प्रयास करूंगा। मुझे नहीं पता कि पहले के राज्यपाल ने ऐसा किया था या नहीं। मैंने हिमाचल प्रदेश में भी ऐसा किया और मुझे बिहार में भी ऐसा करना चाहिए।''
"मुझे नहीं लगता कि यह राजनीतिक रूप से बहुत अस्थिर राज्य"
वहीं राजनीतिक रूप से संवेदनशील राज्य बिहार के राज्यपाल के तौर पर उनकी अपेक्षाओं के बारे में पूछे जाने पर आर्लेकर ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह राजनीतिक रूप से बहुत अस्थिर राज्य है। मुझे इस पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है। चाहे वह हिमाचल प्रदेश हो या कोई और राज्य, मुझे बिना किसी राजनीतिक घटनाक्रम पर विचार किए वहां काम करना है।" उन्होंने कहा कि अगर कोई राजनीतिक घटनाक्रम है, जिन पर उन्हें ध्यान देने की जरूरत है, तो चीजें भिन्न होंगी। बिहार के लोगों का राज्यपाल एक नया व्यक्ति होगा। यही एकमात्र बदलाव है। मेरे लिए, मैं हिमाचल प्रदेश में काम कर रहा था और अब बिहार में काम करूंगा।''