गोपालगंज के भोरे में कुदरत का कहर: गेहूं से पोल्ट्री तक सबकुछ तबाह, किसान और कारोबारी दोहरी मार झेलते परेशान

Edited By Ramanjot, Updated: 17 Apr, 2025 09:31 PM

nature s fury in the morning of gopalganj

गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड में गुरुवार को अचानक बदले मौसम ने तबाही मचा दी। तेज आंधी के साथ आई ओलावृष्टि ने खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों, सब्जियों समेत कई फसलों को बुरी तरह प्रभावित किया।

गोपालगंज: गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड में गुरुवार को अचानक बदले मौसम ने तबाही मचा दी। तेज आंधी के साथ आई ओलावृष्टि ने खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों, सब्जियों समेत कई फसलों को बुरी तरह प्रभावित किया। बड़ी संख्या में ओले गिरने से खेतों का दृश्य उजड़ा हुआ नजर आ रहा है और किसान गहरे सदमे में हैं।

तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर बड़े-बड़े पेड़ जड़ से उखड़ गए, जिससे आवागमन बाधित हुआ और कई सड़कों पर यातायात ठप हो गया। भोरे प्रखंड के चकरवां खास गांव में एक पेड़ गिरने से एक सरकारी स्कूल की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित होने की आशंका है।

प्राकृतिक आपदा का असर सिर्फ खेती तक सीमित नहीं रहा। क्षेत्र में स्थित छोटे व्यवसाय और फार्म हाउस भी इसकी चपेट में आ गए। दीपक कुमार सिंह द्वारा संचालित डीपीएस फीड्स, डीपीएस लेयर और पोल्ट्री फार्म को भारी क्षति पहुंची है। तेज हवाओं से फार्म की छत उड़ गई और कई पोल्ट्री बर्ड्स हताहत हो गईं। इससे फार्म मालिक को आर्थिक झटका लगा है और फार्म से जुड़े मजदूरों की रोजी-रोटी पर भी संकट गहराया है।

तूफान की वजह से बिजली के खंभे टूटकर गिर पड़े जिससे इलाके की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। कई गांवों में पूरी रात अंधेरा पसरा रहा। हालांकि बिजली विभाग की टीमें बहाली में जुटी हुई हैं, लेकिन पूर्ण सेवा बहाली में समय लग सकता है।

प्रभावित किसानों और ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल राहत और मुआवजे की मांग की है। वहीं जिला प्रशासन ने क्षति के आकलन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और पीड़ितों को शीघ्र सहायता पहुंचाने का भरोसा दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!