Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Sep, 2024 06:34 PM
बिहार में सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र से पुलिस ने नक्सली सुभाष गुप्ता उर्फ चंदन को गिरफ्तार कर लिया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने शनिवार को बताया कि वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के जहानाबाद गांव निवासी नक्सली सुभाष गुप्ता उर्फ...
छपरा: बिहार में सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र से पुलिस ने नक्सली सुभाष गुप्ता उर्फ चंदन को गिरफ्तार कर लिया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने शनिवार को बताया कि वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के जहानाबाद गांव निवासी नक्सली सुभाष गुप्ता उर्फ चंदन की गिरफ्तारी विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के सहयोग से मकेर थाना क्षेत्र से की गई है। गिरफ्तार नक्सली पर सारण जिले के मकेर तथा पानापुर थाना के अलावा मुजफ्फरपुर जिले के पारू, साहेबगंज तथा सरैया थाना में पूर्व से ही नक्सली वारदात के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 386/387/399/ 402 / 120(बी)भारतीय दंड विधान एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 16(1) (बी)/17/18/18 (ए)/19/20/38/39/40 यूएपीए एक्ट के तहत वर्ष 2016 में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जेल भेज दिया है।