Edited By Ramanjot, Updated: 03 Apr, 2023 02:16 PM

धीरेंद्र झा ने रविवार को समस्तीपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में इस तरह की घटना को रोकने के लिए उनकी पार्टी ने पूर्व में ही एक मांग पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा था। जिसमें जिक्र था कि सिर्फ एक हजार की संख्या में ही ऐसे...
समस्तीपुर: भाकपा (माले) के पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने बिहार के कई जिलों में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा के लिए नीतीश सरकार को पूरी तरह जिम्मेवार ठहराया है। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री समय पर कदम उठाते तो हिंसा की घटना नहीं होती।
धीरेंद्र झा ने रविवार को समस्तीपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में इस तरह की घटना को रोकने के लिए उनकी पार्टी ने पूर्व में ही एक मांग पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा था। जिसमें जिक्र था कि सिर्फ एक हजार की संख्या में ही ऐसे उपद्रवी एवं असमाजिक तत्व है जो लोग हिन्दू-मुस्लिम के बीच तनाव पैदा करने की साजिश रचते रहते है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से उपद्रवियों एवं असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की गई थी लेकिन सरकार इस मामले मे उदासीन रही। उन्होंने सरकार पर जमकर बरसते हुए कहा कि सासाराम, बिहारशरीफ सहित अन्य जिलों में हुई हिंसा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे तौर पर जिम्मेवार है।
पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक सेवक संघ(आरएसएस) ने धर्म के नाम पर देश में एक बार फिर से लोकसभा चुनाव को देखते हुए धार्मिक उन्माद शुरू किया है। जिसका ताजा उदाहरण बंगाल एवं बिहार है। ऐसी घटना से देश को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। माले नेता धीरेंद्र झा ने कहा कि वे नीतीश सरकार की भूमिका से खुश नहीं है और इस मुद्दे को लेकर महागठबंधन के स्तर पर जल्द ही बैठक बुलाने की मांग करेंगे।