Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Jul, 2023 01:08 PM

नीति आयोग (Niti Aayog) द्वारा पिछले दिनों जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बिहार देश में पहला राज्य है, जिसने सभी राज्यों में सबसे अधिक गरीबी में कमी हासिल की है। इस मामले पर योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि यह बिहार के...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): नीति आयोग (Niti Aayog) द्वारा पिछले दिनों जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बिहार देश में पहला राज्य है, जिसने सभी राज्यों में सबसे अधिक गरीबी में कमी हासिल की है। इस मामले पर योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि यह बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि है और इसके लिए बिहार की जनता को बहुत धन्यवाद सरकार देती है।
"अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो..."
मंत्री विजेंद्र यादव ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस रिकॉर्ड की कामयाबी में केंद्र सरकार की किसी तरह की कोई भूमिका नहीं है। विशेष राज्य का दर्जा की मांग पर उन्होंने कहा कि अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग मान ली गई होती, तो राज्य ने और शानदार प्रगति की होती। साथ ही उन्होंने कहा कि यह मांग आगे भी हमारा रहेगा, चाहे जिसकी भी सरकार बने। उन्होंने कहा कि अभी बिहार ने अपने संसाधनों से गरीबी में रिकॉर्ड स्तर कमी लाई हैं, अगर विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा तो बिहार विकसित राज्य बन सकेगा।
बिहार में इस बार गरीबी दर में रिकॉर्ड कमी आई है
बता दें कि देश के टॉप बहुआयामी गरीबी सूचकांक के आधार पर तैयार की गई नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में इस बार गरीबी दर में रिकॉर्ड कमी आई है। रिपोर्ट में कहा गया कि राष्ट्रीय स्तर पर गरीबी रेखा से बाहर निकले 13.51 करोड़ लोगों में से 16.65 फीसदी बिहार से थे। वहीं दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश (15.04%), इसके बाद यूपी (14.75) का नंबर है।