"हमारे युवा नौकरी की तलाश करने के बजाए रोजगार प्रदाता बनें", पटना विवि के दीक्षांत समारोह में बोले राज्यपाल आर्लेकर

Edited By Ramanjot, Updated: 30 Nov, 2024 03:59 PM

our youth should become job providers instead of job seekers governor

राज्यपाल ने कहा कि हम जीवन भर शिक्षा प्राप्त करते रहते हैं। शिक्षा सिर्फ  पाठ्य पुस्तकों से ही नहीं, बल्कि समाज के हर व्यक्ति से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने उपाधि एवं पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं से कहा कि उनकी इस उपलब्धि में उनके परिवार...

पटना: बिहार के राज्यपाल-सह-कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) ने आज कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में एक स्पष्ट लक्ष्य होना चाहिए, जिससे वे समाज हित में कार्य कर सकें। आर्लेकर ने पटना वीमेंस कॉलेज में आयोजित पटना विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे युवाओं को नौकरी की तलाश करने के बजाए रोजगार प्रदाता बनना चाहिए। इसके लिए वे स्टार्ट-अप शुरू कर सकते हैं।

PunjabKesari

राज्यपाल ने कहा कि हम जीवन भर शिक्षा प्राप्त करते रहते हैं। शिक्षा सिर्फ  पाठ्य पुस्तकों से ही नहीं, बल्कि समाज के हर व्यक्ति से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने उपाधि एवं पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं से कहा कि उनकी इस उपलब्धि में उनके परिवार के सदस्यों के सहयोग, समर्थन और मार्गदर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका है और इसके लिए उन्हें उनके प्रति कृतज्ञ होना चाहिए। उन्हें अपनी उपाधि और पदक अपने अभिभावकों को समर्पित करना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए। उनका यश, कृति, प्रगति आदि समाज के कारण ही है और इन्हें समाज को ही समर्पित करना चाहिए। वे अपनी शिक्षा का उपयोग समाज हित में करें। 

PunjabKesari

आर्लेकर ने कहा कि हमारे युवा नौकरी की तलाश करने के बजाए रोजगार प्रदाता बनें। इसके लिए वे मजबूत इच्छा शक्ति के साथ आगे बढ़े और अपनी राह खुद बनाएं। वे परेशानियों से मत घबराएं, धीरे-धीरे वे दूर होती जाएंगी। उन्होंने कहा कि हमारे युवा अपना स्टार्ट-अप शुरू कर सकते हैं। इसके लिए सरकार प्रोत्साहन भी दे रही है। विद्यार्थियों को उद्यमी बनने के लिए आवश्यक सहायता और मार्गदर्शन के लिए प्रत्येक विश्वविद्यालय में एक इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल का गठन किया जाएगा।

PunjabKesari

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में 47 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि तथा 43 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किया तथा उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वे अपने चरित्र और कृत्यों से पटना विश्वविद्यालय की गरिमा को बनाए रखें। समारोह में भारतीय भाषा समिति के अध्यक्ष पद्मश्री चामू कृष्ण शास्त्री ने दीक्षांत अभिभाषण दिया। इ

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!