Edited By Swati Sharma, Updated: 08 Sep, 2023 02:30 PM

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने पटना में मंदिरी स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला और कहा नरेंद्र मोदी को पहले किताब पढ़ने की जरूरत हैं। उनके जो सलाहकार हैं, वो भी निरक्षर हैं।
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने पटना में मंदिरी स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला और कहा नरेंद्र मोदी को पहले किताब पढ़ने की जरूरत हैं। उनके जो सलाहकार हैं, वो भी निरक्षर हैं।
पप्पू यादव ने कहा कि सनातन का मतलब होता है नित नूतन, हर आदमी सनातनी हैं। नेता जो बार-बार जिक्र करते हैं, उसमे यह है कि यदि कट्टर बनायेंगे तो हमारी जो सनातनी संस्कृति है, जिसको इन लोगों ने धर्म से जोड़ दिया है, वो गलत है। वही जगदानंद सिंह के बयान को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने सही कहा, लेकिन यह देश चंदन-टीका धारी के वजह से गुलाम बना यह गलत है। मैं ऐसे किसी भी चीज का विरोध करता हूं, जो किसी भी वर्ग समूह को ठेस पहुंचाए। हमारे नेताओं को अगर कुछ चीजों का पता नहीं तो उनको पता रखना चाहिए।
वहीं आगे पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के अपराध पर मैं मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं। रोसरा में एक बार नगर पंचायत के उपमेयर को और इस बार उनकी पत्नी को अपराधियों ने गोली मार दी। हम चाहते है उसमें SIT जांच हो, समस्तीपुर के प्रशासन पर हमें भरोसा नहीं है। अपराधी को अविलंब स्पीडी ट्रायल करके फांसी दिया जाए या शमशान भेजा जाए।