Edited By Ramanjot, Updated: 05 May, 2025 09:55 AM

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी जोरों पर है। सभी दल अपनी-अपनी रणनीतियों को धार देने में जुटे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने एक बड़ा दांव खेला है।
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी जोरों पर है। सभी दल अपनी-अपनी रणनीतियों को धार देने में जुटे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने एक बड़ा दांव खेला है। क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडेय को पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी गई है, जिससे राजनीतिक हलकों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।
जेडीयू की रणनीतिक टीम में मिली जगह
रविवार, 4 मई 2025 को जेडीयू ने प्रणव पांडेय को राजनीतिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया। बता दें कि वह अक्टूबर 2024 में JDU में शामिल हुए थे। उस वक्त भी उनकी एंट्री को लेकर चर्चाएं तेज थीं। अब उन्हें पार्टी के भीतर नीति निर्धारण से जुड़ी टीम का हिस्सा बनाया गया है।
नीतीश कुमार की नीति से प्रभावित होकर लौटे
मीडिया से बातचीत में प्रणव पांडेय ने कहा कि वे नीतीश कुमार की साफ-सुथरी छवि और हर वर्ग के कल्याण के लिए बनाई गई योजनाओं से खासे प्रभावित रहे हैं। उन्होंने बताया कि यही कारण रहा कि उन्होंने जेडीयू में दोबारा सक्रिय भूमिका निभाने का फैसला लिया।
क्या लड़ेंगे विधानसभा चुनाव?
जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वे 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, "पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा।" वहीं जब ईशान किशन के चुनाव प्रचार में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "अगर ईशान को समय मिला और वह क्रिकेट से फ्री हुआ तो वह जरूर प्रचार में हिस्सा लेगा।"