पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल शुरू होने से 1 करोड़ होगी यात्री क्षमता! यात्रियों को मिलेंगी ये विशेष सुविधाएं

Edited By Ramanjot, Updated: 18 May, 2025 05:21 PM

patna airport s new terminal will have 1 crore passenger capacity

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना हवाईअड्डा का नया टर्मिनल 65,150 वर्ग मीटर में फैला होगा, जो मौजूदा टर्मिनल से काफी बड़ा है। इसके शुरू होने पर उड़ानों की संख्या 34 से बढ़कर 75 और यात्री क्षमता 25 लाख से एक करोड़ तक पहुंच सकती है। उन्होंने बताया इन हवाई...

Patna Airport: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना हवाईअड्डा के नए टर्मिनल के शुरू होने से उड़ानों की संख्या 34 से बढ़कर 75 और यात्री क्षमता 25 लाख से एक करोड़ तक पहुंच सकती है। चौधरी ने शनिवार को बताया कि केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत बिहार में जो दस नए हवाईअड्डा बनने हैं, उनमें से मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकि नगर, बीरपुर, सहरसा और मुंगेर में बनने वाले छह हवाईअड्डा है। इनकी निर्माण प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। उसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पटना हवाईअड्डा के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन भी करेंगे।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना हवाईअड्डा का नया टर्मिनल 65,150 वर्ग मीटर में फैला होगा, जो मौजूदा टर्मिनल से काफी बड़ा है। इसके शुरू होने पर उड़ानों की संख्या 34 से बढ़कर 75 और यात्री क्षमता 25 लाख से एक करोड़ तक पहुंच सकती है। उन्होंने बताया इन हवाई अड्डों के निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की दो टीमें 22 से 27 मई तक बिहार के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वे इन प्रस्तावित स्थलों पर जाकर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेगी। चौधरी ने कहा कि पटना हवाईअड्डा के नए टर्मिनल देश के दूसरे हिस्सों से ना केवल बिहार की एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगे, बल्कि पर्यटन और औद्योगिक विकास के लिए भी संभावनाओं के द्वार खोलेंगे। इससे रोजगार के अवसर बढेंगे। उन्होंने कहा कि पटना हवाईअड्डा का नया टर्मिनल बनने से इसकी सेवाओं का विस्तार होगा और राज्य के हवाई यातायात को नई ऊंचाई मिलेगी। इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ेगी। 

यात्रियों को मिलेंगी ये विशेष सुविधाएं
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना हवाईअड्डा के नए टर्मिनल में विशाल वेटिंग एरिया, उन्नत सुरक्षा प्रणाली और बेहतर कनेक्टिविटी जैसी विशेषताएं होंगी। यहां 52 चेक-इन काउंटर, मल्टी-लेवल पार्किंग, 5 एयरोब्रिज और अत्याधुनिक बैगेज हैंडलिंग सिस्टम जैसी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि पटना हवाईअड्डा के नए टर्मिनल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित सुरक्षा एवं प्रबंधन प्रणाली होगी। भवन की दीवारों पर मिथिला और 3डी पेंटिंग लगाया गया है। यहां यात्रियों को हाई-स्पीड फ्री वाई-फाई, ऑटोमैटिक चेक-इन, वीआईपी लाउंज, डॉरमेट्री, एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम और फायर स्टेशन जैसी सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)की डबल इंजन सरकार राज्य के हर क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने और हवाई सम्पर्क बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!