Edited By Ramanjot, Updated: 17 Jun, 2024 01:55 PM

Patna Boat Accident: पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार को गंगा दशहरा के अवसर पर कुछ लोग नौका पर सवार होकर स्नान करने के लिए नदी के उसपार जा रहे थे। इस दौरान उमा घाट के समीप नौका पलट गई। कुछ लोग तैरकर बाहर आ गए, जबकि चार लोग लापता हो गए। घटना की...
Patna Boat Accident: बिहार में पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र में नौका के पलटने से गंगा नदी में डूबे चार लोगों में से दो लोगों का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया है। जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।
गंगा दशहरा के दिन हुआ हादसा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार को गंगा दशहरा के अवसर पर कुछ लोग नौका पर सवार होकर स्नान करने के लिए नदी के उसपार जा रहे थे। इस दौरान उमा घाट के समीप नौका पलट गई। कुछ लोग तैरकर बाहर आ गए, जबकि चार लोग लापता हो गए। घटना की जानकारी के बाद राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश कर रही थी।
दो अन्य शवों की तलाश जारी
सूत्रों ने बताया कि नदी में डूबे दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। मृतकों की पहचान नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र निवासी अवधेश कुमार (6।) और उसके भांजा नीतीश कुमार (30) के रूप में की गई है। शवों को पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया गया है।