Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Oct, 2022 11:28 AM

जानकारी के मुताबिक, घटना छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के देवरिया गांव के पास की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कि तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर छपरा से मजदूरी कर अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली से लौट रही...
छपरा/सिवानः बिहार के छपरा जिले के छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के देवरिया गांव के समीप गृह मंत्री अमित शाह की रैली से लौट रही पुलिस की एक बस ने बाइक सवार 3 युवकों को रौंद दिया। इस घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

मजदूरी कर घर लौट रहे थे युवक
जानकारी के मुताबिक, घटना छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के देवरिया गांव के पास की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कि तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर छपरा से मजदूरी कर अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली से लौट रही बिहार पुलिस की एक बस ने बाइक सवार तीनों युवकों को रौंद दिया। बाइक इंजन में फंसने के कारण पुलिस बस में भी आग लग गयी। लोगों ने वहां पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। इस घटना में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस बस में सवार जवानों ने बस से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना इतनी भंयानक थी कि बस घटना स्थल से लगभग 500 मीटर तक शव को खींचते हुए लेकर चली गई।

आक्रोशित लोगों ने सड़क की जाम
वहीं तीनों युवकों की पहचान स्थानीय पोखर भिंडा गांव के निवासी 20 वर्षीय बुलबुल कुमार, 28 वर्षीय कृष्ण मांझी और 20 वर्षीय कुंदन कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया और बस को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि करीब 5 घंटे तक यातायात ठप रहा। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह, फायर ब्रिगेड की गाड़ी और भारी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।