Edited By Swati Sharma, Updated: 18 Nov, 2022 04:44 PM

वहीं मंत्री समीर महासेठ के रिश्तेदारों के ठिकानों के आईटी की रेड और झारखंड के सीएम की ईडी से पूछताछ पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि भाजपा की यही मंशा रही है कि विपक्षी पार्टियों को परेशान करें। ये जितनी जांच एजेंसिया है, वो सीधे तौर पर पीएमओ से गाइड हो...
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि उपचुनाव को लेकर महागठबंधन की ओर से तैयारियां पूरी हैं। इस चुनाव में प्रचार के लिए मुख्यमंत्री, जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित महागठबंधन के तमाम विधायक जाएंगे।
भाजपा की यही मंशा है कि विपक्षी पार्टियों को परेशान करें- कुशवाहा
वहीं मंत्री समीर महासेठ के रिश्तेदारों के ठिकानों के आईटी की रेड और झारखंड के सीएम की ईडी से पूछताछ पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि भाजपा की यही मंशा रही है कि विपक्षी पार्टियों को परेशान करें। ये जितनी जांच एजेंसिया हैं, वो सीधे तौर पर पीएमओ से गाइड हो रही हैं।
महागठबंधन ने मनोज कुशवाहा को बनाया है उम्मीदवार
बता दें कि बिहार में मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में महागठबंधन कोटे से जदयू के मनोज कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है। यह सीट राजद के अनिल सहनी के अयोग्य घोषित किए जाने के बाद खाली हुई थी। सांसद रहते हुए फर्जी यात्रा भत्ता के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दोषी पाया था और इसके बाद उनकी सदस्यता खत्म हो गई थी। पिछले चुनाव के आधार पर यह राजद के पास थी, लेकिन अब इस सीट पर में जदयू चुनाव लड़ेगा।