Edited By Ramanjot, Updated: 28 Dec, 2025 03:41 PM
#SPSweetySehrawat #JantaDarbar #PurniaPolice #Badharapolicestation #Purnia #BiharNews
पूर्णिया में एसपी स्वीटी सहरावत ने बड़हरा थाना में जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियाद सुनी। जनता दरबार में कुल 40 आवेदन आए जिसमें अधिकांश मामले भूमिविवाद से...
पूर्णिया: पूर्णिया में एसपी स्वीटी सहरावत ने बड़हरा थाना में जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियाद सुनी। जनता दरबार में कुल 40 आवेदन आए जिसमें अधिकांश मामले भूमिविवाद से जुड़े थे, जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने संबंधित अंचल पदाधिकारी से त्वरित निष्पादन की बात कही है। दरअसल, स्क्रीन पर चल रही ये तस्वीर पूर्णिया के बड़हरा थाना की है, जहां पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन हुआ....