मुखिया पर घोटाले का लगा आरोप, 750 की एक स्ट्रीट लाइट...लुटाए 12,500 रुपए

Edited By Khushi, Updated: 09 Oct, 2022 06:05 PM

purnia the chief spent rs 12500 on a street light of 750

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में पंचायतों में स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर जमकर घोटाला किया जा रहा है। जहां एक मुखिया पर घोटाला करने का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मुखिया ने पंचायत में 120 स्ट्रीट लाइट लगवाई हैं

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के पंचायतों में स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर जमकर घोटाला किया जा रहा है। जहां एक मुखिया पर घोटाला करने का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मुखिया ने पंचायत में 120 स्ट्रीट लाइट लगवाई हैं, लेकिन यह सभी लाइट काफी घटिया क्वालिटी के हैं। इस काम में मुखिया, पंचायत सेवक से लेकर अधिकारियों की मिलीभगत बताई जा रही है। वहीं, इस मामले में जांच की जा रही थी।

PunjabKesari

पंचायत में घटिया क्वालिटी की 120 स्ट्रीट लाइट लगी 
मामला जिले के बनमनखी प्रखंड के चांदपुर भंगहा का है। यहां सरकार ने हर पंचायत में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए करोड़ों रुपए की राशि दी है, लेकिन पंचायतों में स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर जमकर घोटाला हो रहा है। ग्रामीणों ने चांदपुर भंगहा पंचायत के मुखिया भीखन राम पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने पंचायत में 120 स्ट्रीट लाइट लगवाई हैं, लेकिन यह सभी लाइट काफी घटिया क्वालिटी के हैं। ऑनलाइन में इस लाइट का रेट 750 रुपया है जबकि 1 लाइट लगाने के एवज में मुखिया ने 12500 रुपये की दर से कंपनी को 14 लाख 40 हजार रुपये का भुगतान किया है।

PunjabKesari

मुखिया की खोली पोल
इस मामले में बाबत चांदपुर भंगहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य किशोर कुमार ने डीएम, कमिश्नर से लेकर पटना हाईकोर्ट में मामला दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि जब उसने इस मामले का पर्दाफाश के लिए आवेदन दिया तो मुखिया ने उसके ऊपर झूठा एससी एसटी एक्ट केस कर दिया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव में एक पंचायत बुलाई जिसमें पूर्व मुखिया, वर्तमान सरपंच, समिति सदस्य, कई वार्ड सदस्य समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए। सरपंच जय कुमार और ग्रामीणों ने मुखिया के खिलाफ कहा कि वर्तमान मुखिया ने लाइट लगाने के नाम पर जमकर धांधली की है। घटिया क्वालिटी की लाइट लगाने के कारण 1 माह में ही आधी लाइट खराब हो गई है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि मुखिया ने आवेदक किशोर कुमार पर झूठा एससी-एसटी मुकदमा दर्ज कर दिया है।

PunjabKesari

हाईकोर्ट ने डीएम से मांगी रिपोर्ट
सवाल पूछे जाने पर मुखिया भीखन राम के पसीने छूट गए। उन्होंने कई बहाने लगाए फिर सफाई देते हुए कहा कि जिले के मनोज कुमार द्वारा उनके पंचायत में लाइट लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच चल रही है। वह अपना जवाब कमिश्नर को देंगे। वहीं, इस मामले में पटना हाईकोर्ट ने डीएम को 4 सप्ताह के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। समिति सदस्य ललटू कुमार का कहना है कि चांदपुर भंगहा के तरह ही बनमनखी प्रखंड के कई पंचायतों में लाइट के नाम पर करोड़ों का घोटाला हुआ है, जब इस बाबत बनमनखी के बीडीओ सरोज कुमार से पूछा गया तो वह कैमरा पर कुछ भी बताने से इंकार कर गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!