Edited By Diksha kanojia, Updated: 06 Feb, 2021 06:26 PM

पुलिस ने बताया कि जिले के कसबा थाना क्षेत्र में पिकअप वैन के पलट जाने से एक मवेशी व्यापारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवक को जब सदर अस्पताल लाया जा रहा था तभी बीच रास्ते में उसकी...
पूर्णियाः बिहार में पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क हादसे में दो मवेशी व्यवसायियों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि जिले के कसबा थाना क्षेत्र में पिकअप वैन के पलट जाने से एक मवेशी व्यापारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवक को जब सदर अस्पताल लाया जा रहा था तभी बीच रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान मंतजिर और अब्दुल के रूप में की गई है जिनकी उम्र करीब तीस वर्ष थी। इस सिलसिले में संबंधित थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।