Edited By Ramanjot, Updated: 08 Mar, 2025 03:36 PM
#HateBazareExpress #Railwaypolice #Katihar #Bihar
कटिहार रेल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सियालदह से सहरसा जा रही हाटे बाजारे एक्सप्रेस से तस्करी कर लाए जा रहे 42 लाख के चांदी के आभूषण को बरामद किया गया है। बरामद आभूषणों का वजन 70 किलो...
कटिहार: कटिहार रेल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सियालदह से सहरसा जा रही हाटे बाजारे एक्सप्रेस से तस्करी कर लाए जा रहे 42 लाख के चांदी के आभूषण को बरामद किया गया है। बरामद आभूषणों का वजन 70 किलो बताया जा रहा है। साथ ही साथ रेल पुलिस ने इस मामले में पश्चिम बंगाल के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, रेल GRP पूरे मामले की सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना देकर तफ्तीश में जुट गयी है...