राम जानकी मार्ग और सिलिगुड़ी एक्सप्रेसवे से बिहार को विकास को मिलेगा नया आयाम, राज्य का बुनियादी ढांचा होगा मजबूत

Edited By Harman, Updated: 24 May, 2025 11:03 AM

ram janaki marg and siliguri expressway will give new dimension to development

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि गोपालगंज की हामीदपुर पंचायत से सीतामढ़ी के सुरसंड, भिठ्ठा मोड़ तक प्रस्तावित राम जानकी मार्ग और गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक प्रस्तावित 6-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना से विकास को नया आयाम...

Ram Janaki Marg and Siliguri Expressway: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि गोपालगंज की हामीदपुर पंचायत से सीतामढ़ी के सुरसंड, भिठ्ठा मोड़ तक प्रस्तावित राम जानकी मार्ग और गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक प्रस्तावित 6-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना से विकास को नया आयाम मिलेगा और इससे राज्य में व्यापार, कृषि और उद्योग के नए अवसर सृजित होंगे। सम्राट चौधरी ने इन परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि केंद्र सरकार की इस सौगात से राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी। 

"राम जानकी मार्ग को 20 मीटर चौड़ा फोर लेन बनाया जाएगा"

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इन सड़क परियोजनाओं से व्यापार, कृषि और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। राम जानकी मार्ग का विकास मेहरौना घाट से शुरू होकर गोपालगंज जिले की हामीदपुर पंचायत, राजा पट्टी-डुमरसन, गोलंबर, सत्तरघाट होते हुए सीतामढ़ी जिले के सुरसंड, भिट्ठा मोड़ तक प्रस्तावित है। यह मार्ग जनकपुर को भी जोड़ेगा। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि राम जानकी मार्ग को 20 मीटर चौड़ा फोर लेन बनाया जाएगा, जो बिहार के मेहरौना घाट से सीवान, छपरा, मशरक, गोपालगंज के हामिदपुर गांव, राजा पट्टी, डुमरसन, गोलंबर, चकिया होते हुए सीतामढ़ी जिले तक है। उन्होंने कहा कि राम जानकी मार्ग विकसित होने से बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और नेपाल के धार्मिक स्थल- राम जन्मभूमि अयोध्या और माता सीता की जन्मस्थली जनकपुर तक भक्तों के लिए यात्रा सुविधाजनक हो जाएगी। इस मार्ग के बनने से क्षेत्र में पर्यटन विकास की संभावनाएं बढेंगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।       

"गोरखपुर- सिलीगुड़ी सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से बढ़ेगी कनेक्टिविटी"

सम्राट चौधरी ने कहा कि गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक 6-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के महत्वपूर्ण शहर आसानी से जुड़ेंगे। यह एक्सप्रेसवे क्षेत्रीय व्यापार, उद्योग और कृषि गतिविधियों को प्रोत्साहित करेगा और बिहार के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत बनाएगा। इस एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 568 किलोमीटर होगी, जिसमें से 417 किलोमीटर बिहार में प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक 6-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण से गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बेतिया, मोतिहारी, पिपरकोठी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, बागडोगरा और सिलीगुड़ी का बेहतर संपर्क स्थापित होगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा दोनों परियोजनाओं से ना केवल बिहार के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी बल्कि राज्य के विकास को भी गति मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार के सहयोग से इन दोनों सड़क योजनाओं पर तेजी से काम किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!