Edited By Swati Sharma, Updated: 08 Aug, 2024 06:37 PM
![ravi shankar prasad gave a statement on the wakf amendment bill](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_8image_18_37_071875747e-ll.jpg)
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ बोर्डों को नियंत्रित करने वाले कानून में संशोधन से संबंधित विधेयक पेश किया और फिर इसे संसद की संयुक्त समिति के पास भेजने का प्रस्ताव दिया। इस बिल का इंडिया गठबंधन के दलों ने विरोध किया...
दिल्ली/पटनाः केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ बोर्डों को नियंत्रित करने वाले कानून में संशोधन से संबंधित विधेयक पेश किया और फिर इसे संसद की संयुक्त समिति के पास भेजने का प्रस्ताव दिया। इस बिल का इंडिया गठबंधन के दलों ने विरोध किया है। वहीं, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर कहा कि कांग्रेस-यूपीए सरकार तमाम सिफारिशों के बावजूद जो काम नहीं कर सकी, वह नरेंद्र मोदी सरकार कर रही है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चाहे वह मुस्लिम समुदाय के गरीबों की चिंता हो, बच्चों या महिलाओं या पिछड़ों या बोहरा मुसलमानों और अन्य की- तो यहां मुद्दा क्या है? आपके पास जो जमीन है उसका हिसाब देने में आपको क्या समस्या है? मैं उनसे अपील करना चाहूंगा कि उन्हें इस विधेयक का समर्थन करना चाहिए, यह मुस्लिम समुदाय के समर्थन में है।
बता दें कि रिजिजू ने सदन में ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024' को पेश किया और विभिन्न दलों की मांग के अनुसार विधेयक को संसद की संयुक्त समिति के पास भेजने का प्रस्ताव किया। विपक्षी सदस्यों ने विधेयक का पुरजोर विरोध किया और कहा कि यह संविधान, संघवाद और अल्पसंख्यकों पर हमला है।