Edited By Ramanjot, Updated: 17 Apr, 2023 01:24 PM

दरअसल, राज्य में 24 घंटे में 55 हजार 676 लोगों की कोरोना जांच हुई। इस जांच में कोरोना के 137 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, पटना में सबसे अधिक 69 नए मरीज मिले हैं, जबकि भागलपुर में 8, बेगूसराय में 2 और...
पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। राज्य में 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 137 नए मरीज सामने आए हैं जो इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इनमें से सिर्फ पटना जिले में 69 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 500 के करीब पहुंच चुकी है।
पटना में मिले सबसे अधिक 69 नए मरीज
दरअसल, राज्य में 24 घंटे में 55 हजार 676 लोगों की कोरोना जांच हुई। इस जांच में कोरोना के 137 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, पटना में सबसे अधिक 69 नए मरीज मिले हैं, जबकि भागलपुर में 8, बेगूसराय में 2 और दरभंगा में 5, गया में 4, गोपालगंज में 2 मामले सामने आए। इसी तरह जहानाबाद से एक, कैमूर से 3, कटिहार से एक, खगड़ियां से 7, किशनगंज से एक, मुंगेर से 8, मुजफ्फरपुर से 3, नालंदा से 2, पूर्णिया से 9, सहरसा से 2, शिवहर में एक, वैशाली से 4 और पश्चिम चम्पारण से 3 नए मरीज मिले हैं।
डॉक्टरों ने दी मास्क पहनने की सलाह
बता दें कि पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 258 हो गई है। इसके बाद खगड़िया में एक्टिव मरीजों की संख्या 26, भागलपुर में 25, मुंगेर और मुजफ्फरपुर में 23 हैं। वहीं राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डॉक्टरों ने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है। इसके साथ ही कोरोना से जुड़ी सभी सावधानियां बरतने को कहा गया है।