सोन नहर प्रणाली अंतर्गत पूर्वी लिंक नहर का पुनर्स्थापन एवं पक्कीकरण कार्य प्रगति पर, मिलेगी ये सुविधाएं

Edited By Khushi, Updated: 18 Dec, 2024 06:40 PM

restoration and paving work of eastern link canal under son

सोन नहर प्रणाली के अंतर्गत पूर्वी लिंक नहर का 10.20 किमी लंबाई में पुनर्स्थापन और लाइनिंग कार्य तेजी से प्रगति पर है। जल संसाधन विभाग की इस महत्वपूर्ण सिंचाई योजना को 01 फरवरी 2024 को शुरू किया गया है और 3.75 किमी लंबाई में नहर का पक्कीकरण पूर्ण कर...

पटना: सोन नहर प्रणाली के अंतर्गत पूर्वी लिंक नहर का 10.20 किमी लंबाई में पुनर्स्थापन और लाइनिंग कार्य तेजी से प्रगति पर है। जल संसाधन विभाग की इस महत्वपूर्ण सिंचाई योजना को 01 फरवरी 2024 को शुरू किया गया है और 3.75 किमी लंबाई में नहर का पक्कीकरण पूर्ण कर लिया गया है। योजना को जनवरी 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।

PunjabKesari

योजना के पूर्ण होने पर 1539 हेक्टेयर कृष्य कमांड क्षेत्र में प्रत्यक्ष लाभ एवं 1,64,102 हेक्टेयर कमांड क्षेत्र को अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा, जिससे औरंगाबाद जिले के बारुण, औरंगाबाद, गोह, रफीगंज, ओबरा, दाउदनगर, हसपुरा प्रखंड, गया जिले के कोंच, टेकारी प्रखंड, अरवल जिले के कलेर, अरवल प्रखंड तथा पटना जिले के पालीगंज, दुल्हिन बाजार, नौबतपुर, बिहटा, बिक्रम प्रखंड लाभान्वित होंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!