दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद RJD रद्द करे मानव श्रृंखलाः सुशील मोदी

Edited By Ramanjot, Updated: 28 Jan, 2021 10:22 AM

rjd cancels human chain after violence on republic day sushil

राज्यसभा सांसद एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गणतंत्र दिवस के अवसर कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा को लेकर कहा कि इसे देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को प्रस्तावित मानव श्रृंखला...

पटनाः राज्यसभा सांसद एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गणतंत्र दिवस के अवसर कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा को लेकर कहा कि इसे देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को प्रस्तावित मानव श्रृंखला को रद्द कर देना चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया कि गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान जिस तरह से उत्पाती भीड़ ने हिंसा, तोड़फोड़ और राष्ट्रीय झंडे के अपमान का आक्रामक दुस्साहस किया। उन्होंने कहा कि इससे इस संदेह की पुष्टि हुई कि किसान आंदोलन को वामपंथी, खालिस्तानी और टुकडे़-टुकडे गैंग ने पूरी तरह हाईजैक कर लिया है।

सुशील मोदी ने कहा कि गणतंत्र दिवस की गरिमा को चोट पहुंचाने वाली घटना के बाद राजद को बिहार में 30 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला रद्द कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान नेताओं को भी 01 फरवरी का संसद मार्च रद्द कर सरकार के प्रस्तावों पर वार्ता शुरू करनी चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!