दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा, आज 152 उड़ानें रद्द; IGI एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

Edited By Ramanjot, Updated: 19 Dec, 2025 11:31 AM

152 flights cancelled at delhi airport an advisory has been issued for passenge

Delhi News: एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि कम दृश्यता के कारण CAT III ऑपरेशन लागू कर दिए गए हैं। इसके चलते फ्लाइट टेकऑफ और लैंडिंग में देरी हो सकती है। यात्रियों से अपील की गई है कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से...

Delhi News: दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे (Dense Fog) ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। कोहरे का सीधा असर हवाई उड़ानों के संचालन पर पड़ा है, जिसके चलते इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर 152 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी,  जबकि कई उड़ानें देरी से चल रही हैं। 

IGI एयरपोर्ट पर CAT III ऑपरेशन शुरू 

एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि कम दृश्यता के कारण CAT III ऑपरेशन लागू कर दिए गए हैं। इसके चलते फ्लाइट टेकऑफ और लैंडिंग में देरी हो सकती है। यात्रियों से अपील की गई है कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी एयरलाइन से उड़ान की स्थिति जरूर जांच लें। ऑन-ग्राउंड टीमें यात्रियों की मदद के लिए तैनात हैं। 

इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी 

वहीं देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने भी अपने यात्रियों को अलर्ट किया है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि रांची, पटना और वाराणसी में कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हो सकता है। इंडिगो ने यात्रियों को अपनी फ्लाइट टाइमिंग के लिए वेबसाइट और मोबाइल ऐप चेक करते रहने की सलाह दी है।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, तापमान में लगातार गिरावट के चलते उत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा छाया रह सकता है। इसका असर हवाई यातायात के साथ-साथ सड़क और रेल सेवाओं पर भी पड़ सकता है। यात्रियों को सतर्क रहने और वैकल्पिक यात्रा योजनाएं तैयार रखने की सलाह दी गई है।

यात्रियों के लिए जरूरी सलाह

  • एयरपोर्ट निकलने से पहले फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक करें
  • मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें
  • यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलें

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!