Edited By Nitika, Updated: 13 Sep, 2023 11:56 AM

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल (रालोजद) का एक प्रतिनिधि मंडल बिहार के सुल्तानगंज में ध्वस्त हुए निर्माणाधीन गंगा पुल के दोषी ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम...
पटनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल (रालोजद) का एक प्रतिनिधि मंडल बिहार के सुल्तानगंज में ध्वस्त हुए निर्माणाधीन गंगा पुल के दोषी ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी एवं राष्ट्रीय हरित अधिकरण के अध्यक्ष से मिलने दिल्ली जाएगा।
रालोजद ने बयान जारी कर बताया कि 04 जून 2023 को अगुवानी घाट सुल्तानगंज, भागलपुर में निर्माणाधीन पुल के ध्वस्त होने के बाद से बिहार की जनता के खून पसीने की कमाई लगभग 2000 करोड़ रुपए के नुकसान की भरपाई एवं दोषी ठेकेदारों के ऊपर उचित कानूनी कार्रवाई लिए लगातार प्रयासरत है। इस पुल का निर्माण, बगैर बोर्ड ऑफ वाइल्डलाइफ की स्वीकृति और क्लीयरेंस डॉक्यूमेंट के ही देश का एकमात्र डॉल्फिन अभ्यारण (सेंचुरी) के क्षेत्र में किया जा रहा था। इसके विरूद्ध पहले भी वन प्रमंडल ने कार्रवाई करते हुए निर्माण को रोकने का भी निर्देश दिया था।
वहीं रालोजद बिहार के प्रतिनिधि पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलने के लिए लगातार प्रयासरत्त है लेकिन दुर्भाग्यवश मुख्यमंत्री कुमार की दिलचस्पी एवं प्रेम जनता से ज्यादा ठेकेदारों के प्रति रहने के कारण राज्य सरकार के द्वारा लगातर बरती जा रही उदासीनता-अकर्मण्यता के कारण रालोजद की टीम दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्री गडकरी और राष्ट्रीय हरित अधिकरण के अध्यक्ष से मिलेगी। उनसे मिलकर बिहार में हो रहे संरक्षित भ्रष्टाचार एवं पुल निर्माण में ठेकेदारों की मनमानी पर ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश करेगी।