Edited By Ramanjot, Updated: 22 May, 2025 12:01 PM

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि जिले के मधेपुर गांव मे बुधवार की रात कुछ लोग नशा कर रहे थे। इस दौरान वहां से गुजर रहे युवक श्रीराम सिंह के साथ किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया।...
समस्तीपुर: बिहार में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन अपराधी बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला समस्तीपुर जिले का है, जहां आपसी विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि जिले के मधेपुर गांव मे बुधवार की रात कुछ लोग नशा कर रहे थे। इस दौरान वहां से गुजर रहे युवक श्रीराम सिंह के साथ किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया। इसके बाद उनलोगों ने श्रीराम सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। शव को पोस्टमॉटर्म के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।