Edited By Ramanjot, Updated: 20 May, 2025 10:57 AM

माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान अगले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दलों के बीच समन्वय और ताजा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की गई। चिराग पासवान ने बैठक से बाहर आने के बाद नीतीश कुमार के साथ उनकी मुलाकात में...
Chirag Paswan met Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से सोमवार को लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा-रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। कुमार से पासवान ने जमुई से लोजपा-रामविलास के सांसद अरुण भारती के साथ सोमवार को यहां एक, अणे मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान बिहार के जल संसाधन मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे।
माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान अगले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दलों के बीच समन्वय और ताजा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की गई। चिराग पासवान ने बैठक से बाहर आने के बाद नीतीश कुमार के साथ उनकी मुलाकात में क्या चर्चा हुई इसकी जानकारी नहीं दी। वहीं, जब संवाददाताओं ने बार-बार पूछा तो उन्होंने केवल इतना कहा कि 'कई मुद्दों पर चर्चा हुई।' हालांकि पार्टी सांसद अरुण भारती ने कहा कि बिहार के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने बैठक में हुई चर्चा के बारे में ज्यादा कुछ बताने से इनकार कर दिया।
राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रही मुलाकात
नीतीश कुमार और चिराग पासवान की मुलाकात को राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि दोनों ही राजग के अहम नेता हैं। राजग के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा चुनौतीपूर्ण हो सकता है क्योंकि चिराग पासवान ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में कथित तौर पर 40 सीटों की मांग की है। फिलहाल बिहार में चिराग पासवान की पार्टी से एक भी विधायक नहीं है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने चिराग पासवान और नीतीश कुमार की मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजग में सब कुछ ठीक नहीं है। राजग में काफी खींचतान हुई, जिससे उसके घटकों के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए।