Edited By Ramanjot, Updated: 16 May, 2025 11:39 AM

Bihar Crime: मृतक युवती की पहचान 27 वर्षीय संजना सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि संजना सिंचाई विभाग के रिटायर्ड अधिकारी राजेश्वर प्रसाद के मकान में किराए पर रहती थी। घटना का खुलासा तब हुआ जब जब शाम को घर की कामवाली दाई वहां पहुंची। उसने...
Bihar Crime: बिहार के पटना से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। दरअसल, यहां किराए के मकान में रह रही 27 वर्षीय युवती की खौफनाक हत्या कर दी गई। शव की हालत देख आशंका जताई जा रही है कि पहले चाकू से हमला किया गया और फिर गैस सिलेंडर से जलाने की कोशिश की गई।
कमरे के अंदर से आ रही थी बदबू
जानकारी के अनुसार, घटना बोरिंग रोड की है। मृतक युवती की पहचान 27 वर्षीय संजना सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि किराए के मकान में रहती थी। घटना का खुलासा तब हुआ जब शाम को घर की कामवाली दाई वहां पहुंची। उसने देखा कि कमरे का दरवाजा बंद है और अंदर से बदबू आ रही थी। उसने तुरंत इसकी सूचना मकान मालिक को दी, जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देख दंग रह हई। कमरे में संजना का जला हुआ शव पड़ा था। उसके शरीर पर चाकू के निशान थे।
करीबी दोस्त ने की हत्या!
कमरे में बिखरा हुआ खून और पास ही गैस सिलेंडर का पाइप खुला मिला, जिससे आशंका जताई जा रही है कि पहले चाकू से उसकी हत्या की गई और फिर गैस सिलेंडर से उसे जला दिया गया। वहीं जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि संजना का एक करीबी दोस्त सूरज कुमार है, जिसने इस वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल, सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि सूरज दोपहर करीब 1 बजे संजना के घर आता ह और कुछ घंटों बाद वहां से उसका बैग लेकर भाग जाता है। वहीं पुलिस ने सूरज कुमार को मुख्य संदिग्ध मानते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। पुलिस द्वारा गंभीरता से मामले की जांच की जा रही है।