Edited By Ramanjot, Updated: 16 Dec, 2025 09:43 AM

बिहार में एनडीए सरकार राज्य के प्रत्येक नागरिक तक बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की दिशा में लगातार ठोस कदम उठा रही है।
पटना: बिहार में एनडीए सरकार राज्य के प्रत्येक नागरिक तक बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की दिशा में लगातार ठोस कदम उठा रही है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना की जाए, ताकि लोगों को इलाज के लिए बड़े शहरों या दूसरे राज्यों में न जाना पड़े।
गया में महाबोधि मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन, लाखों लोगों को राहत
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इसी सोच के तहत गया में महाबोधि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का उद्घाटन किया गया है। यह संस्थान न सिर्फ गया जिले बल्कि आसपास के कई जिलों की आबादी के लिए भी बड़ी सौगात साबित होगा। उन्होंने कहा कि कम समय में अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज का निर्माण राज्य सरकार की प्रतिबद्धता और मजबूत इच्छाशक्ति को दर्शाता है।
अब इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा: डिप्टी सीएम
सम्राट चौधरी ने बिहार की पुरानी स्वास्थ्य व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि 1925 से 1989 के बीच राज्य में कई मेडिकल कॉलेज बने, लेकिन 1989 से 2008 तक एक भी नया मेडिकल कॉलेज स्थापित नहीं हो सका।
उन्होंने कहा कि इसी दौर में स्वास्थ्य सेवाएं कमजोर हुईं और लोगों को इलाज के लिए दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ा। अब हालात बदल चुके हैं और बिहारवासियों को इलाज के लिए बाहर जाने की मजबूरी नहीं रहेगी।
नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की शुरुआत के साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था को प्राथमिकता दी गई। वर्तमान समय में सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने ऐलान किया कि आने वाले तीन वर्षों में बिहार में आठ से अधिक नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे, जिससे राज्य की स्वास्थ्य प्रणाली और अधिक मजबूत होगी।
650 बेड वाला अत्याधुनिक अस्पताल, 24x7 इलाज की सुविधा
सम्राट चौधरी ने बताया कि महाबोधि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल 650 बेड की क्षमता वाला आधुनिक संस्थान है। यहां अनुभवी डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है, ताकि मरीजों को चौबीसों घंटे गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सके।
100 MBBS सीटों की मान्यता, छात्रों का नामांकन पूरा
उपमुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इस मेडिकल कॉलेज को 100 एमबीबीएस सीटों की मान्यता मिल चुकी है और शैक्षणिक सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। इससे बिहार के छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा।
स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा का बनेगा नया केंद्र
सम्राट चौधरी ने विश्वास जताया कि महाबोधि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भविष्य में चिकित्सा शिक्षा, शोध और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक आदर्श संस्थान के रूप में उभरेगा और बिहार के स्वास्थ्य ढांचे को नई मजबूती देगा।