Edited By Diksha kanojia, Updated: 29 Jun, 2023 01:53 PM

इस घटना में घायल शास्त्री टोला गांव निवासी उपेंद्र तिवारी को इलाज के लिये पटना स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उपेन्द्र तिवारी की आज मौत हो गयी।
छपराः बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने गुरूवार को बताया कि बुधवार की देर शाम अज्ञात अनियंत्रित वाहन ने 65 वर्षीय मोपेड सवार को अपनी चपेट में ले लिया।
इस घटना में घायल शास्त्री टोला गांव निवासी उपेंद्र तिवारी को इलाज के लिये पटना स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उपेन्द्र तिवारी की आज मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।