Edited By Ramanjot, Updated: 25 Jun, 2024 05:50 PM
कहलगांव के प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद सरफराज नवाज ने बताया कि कहलगांव शहर में सुबह गिट्टी लदे ट्रक की चपेट में आने से स्कूल के कर्मचारी जय शंकर झा (58) की मौत हो गई। मृतक स्कूल कर्मचारी अनादीपुर गांव का निवासी था। वह स्थानीय सरस्वती शिशु...
भागलपुर: बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया, जहां ट्रक की चपेट में आने से स्कूल के कर्मचारी की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग 80 को जाम कर दिया।
घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी फरार
कहलगांव के प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद सरफराज नवाज ने बताया कि कहलगांव शहर में सुबह गिट्टी लदे ट्रक की चपेट में आने से स्कूल के कर्मचारी जय शंकर झा (58) की मौत हो गई। मृतक स्कूल कर्मचारी अनादीपुर गांव का निवासी था। वह स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में काम करता था। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी वाहन छोड़कर फरार हो गया है।
विरोध में लोगों ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग 80 को किया जाम
नवाज ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। इस बीच स्थानीय लोगों ने इस हादसे के विरोध में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 80 को जाम कर दिया। मामले की जानकारी के पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैय्या कराने का आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया।