नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकामः नक्सल रोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने 160 से ज्यादा आईईडी किए बरामद

Edited By Swati Sharma, Updated: 29 Jan, 2023 10:42 AM

security forces recovered more than 160 ieds during anti naxal campaign

अधिकारियों ने बताया कि यह बरामदगी बीते शुक्रवार को राज्य के औरंगाबाद जिले के लदुइया पहाड़ इलाके के पास से की गई। अधिकारियों ने बताया कि गश्ती दल ने पहले 13 प्रेशर आईईडी बरामद किए और बाद में पास की एक गुफा से करीब एक किलोग्राम वजन के 149 ऐसे बम बरामद...

नई दिल्ली/औरंगाबादः बिहार में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल, नक्सल रोधी अभियान के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने 160 से अधिक आईईडी बरामद किए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

अधिकारियों ने बताया कि यह बरामदगी बीते शुक्रवार को राज्य के औरंगाबाद जिले के लदुइया पहाड़ इलाके के पास से की गई। अधिकारियों ने बताया कि गश्ती दल ने पहले 13 प्रेशर आईईडी बरामद किए और बाद में पास की एक गुफा से करीब एक किलोग्राम वजन के 149 ऐसे बम बरामद किए।

वहीं यह अभियान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और बिहार पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया। नक्सल रोधी अभियान बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाया गया। सुरक्षा बलों का कहना है कि इन इलाकों में से अधिकतर जगहों पर अब उनका नियंत्रण है। 


 

Related Story

Trending Topics

India

231/8

47.0

Australia

269/10

49.0

India need 39 runs to win from 3.0 overs

RR 4.91
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!