Amrit Bharat Station Scheme: बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत, PM मोदी ने रखी पुनर्विकास की आधारशिला

Edited By Ramanjot, Updated: 06 Aug, 2023 02:02 PM

surat of 49 railway stations of bihar will change

Amrit Bharat Station Scheme: इन 508 स्टेशनों के पुनर्विकास पर 24,470 करोड़ रुपए से अधिक की खच आने का अनुमान है। इनके अंतर्गत शहर के दोनों ओर को समुचित सड़क संपर्क सुविधाओं के साथ ‘सिटी सेंटर' के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे...

नई दिल्ली/पटनाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के भर में कुल 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की रविवार को आधारशिलाएं रखीं। ‘अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत विकसित किए जाने वाले ये स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में फैले हैं। इनमें बिहार के 49 स्टेशन शामिल हैं। 

यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं होंगी उपलब्ध
इन 508 स्टेशनों के पुनर्विकास पर 24,470 करोड़ रुपए से अधिक की खच आने का अनुमान है। इनके अंतर्गत शहर के दोनों ओर को समुचित सड़क संपर्क सुविधाओं के साथ ‘सिटी सेंटर' के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं। सरकार का कहना है कि अमृत भारत स्टेशन योजना एकीकृत द्दष्टिकोण रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र पर केंद्रित शहर के समग्र शहरी विकास के विजन से प्रेरित है। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार पुनर्विकास कार्य से अच्छी तरह से सुव्यवस्थित यातायात सुविधा, इंटर-मॉडल एकीकरण और यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए अच्छी तरह से डिजाइन किए गए चिह्नों को सुनिश्चित करने के साथ-साथ यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा। 

बिहार के ये रेलवे स्टेशन होंगे विकसित
बिहार के जो रेलवे स्टेशन विकसित जाएंगे, उनमें औरंगाबाद- अनुग्रह नारायण रोड, बेगूसराय- लखमीनिया, सलीना, भागलपुर- कहलगांव, नौगछिया, पीरपैंती, सुल्तानगंज, भोजपुर- आरा बिहिया, बक्सर- डुमरांव, रघुरनाथपुर, दरभंगा- दरभंगा जंक्शन, गया- गया जंक्शन, पहाड़पुर, जमुई- जमुई, सिमतल्ला, जहानाबाद- जहानाबाद, कैमूर (भभुआ)- भभुआ रोड, दुरगौती, कुद्रा, कटिहार- बारसोई जंक्शन, खगड़िया- खगड़िया जंक्शन, मानसी, किशनगंज- ठाकुरगंज, मुधुबनी- जयनगर, मधुबनी, संकरी, मुंगेर- जमालपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर- ढोली, मुजफ्फरपुर जंक्शन, रामदयालु नगर, नालंदा- बिहार शरीफ, राजगीर, पश्चिम चंपारण-  नरकटियागंज जंक्शन, सुगीली, पटना- बख्तियारपुर, बाढ़, फतुहा, तरेगना, पूर्वी चंपारण- बापू धाम मोतिहारी, पूर्णिया- बनमंखी, रोहतास- सासाराम, सहरसा- सहरसा, समस्तीपुर- दलसिंह सराय, समस्तीपुर, सारण- सोनपुर जंक्शन, सीतामढ़ी- सीतामढ़ी तथा वैशाली में हाजीपुर जंक्शन शामिल हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!