Edited By Ramanjot, Updated: 27 Aug, 2022 04:27 PM

मिली जानकारी के अनुसार, इंजीनियर संजय कुमार राय का घर पटना के बसंत बिहार कॉलोनी में है, जबकि तैनाती किशनगंज जिले में है। निगरानी विभाग की दो टीमों ने शनिवार सुबह 7 बजे से छापेमारी करनी शुरू की। विजिलेंस की 13 सदस्यीय टीम ने संजय कुमार राय के...
पटनाः आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी विभाग की टीम ने रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान इंजीनियर के ठिकानों से 5 करोड़ से अधिक कैश बरामद किया गया है। इतना ही नहीं, कैश गिनने के लिए मशीनें तक मंगवानी पड़ी।
सुबह 7 बजे शुरू की छापेमारी
मिली जानकारी के अनुसार, इंजीनियर संजय कुमार राय का घर पटना के बसंत बिहार कॉलोनी में है, जबकि तैनाती किशनगंज जिले में है। निगरानी विभाग की दो टीमों ने शनिवार सुबह 7 बजे से छापेमारी करनी शुरू की। विजिलेंस की 13 सदस्यीय टीम ने संजय कुमार राय के रूईधाशा, उसके पर्सनल असिस्टेंट ओम प्रकाश यादव के लाइनपाड़ा और कार्यालय के कैशियर खुर्रम सुल्तान के लाइनपाड़ा में बने घर पर छापेमारी की।
किशनगंज के 3 ठिकानों से 4 करोड़ रुपए बरामद
किशनगंज के 3 ठिकानों से 4 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं, जिनमें से करीब 3 करोड़ रुपए पर्सनल असिस्टेंट ओम प्रकाश यादव के घर से और कैशियर के घर से करीब एक करोड़ रुपए मिले हैं। इसके अलावा पटना के 2 ठिकानों पर छापेमारी की गई, जहां संजय कुमार राय के घर से सवा करोड़ रुपए, लाखों रुपए की ज्वेलरी, बड़े स्तर पर जमीन और फाइनेंशियल इंवेस्टमेंट के कागजात मिले हैं।