राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर का शिक्षकों से आह्वान- बच्चों को अच्छे इंसान के रूप में करें तैयार

Edited By Ramanjot, Updated: 26 Sep, 2023 06:02 PM

teachers should make children good human beings arlekar

आर्लेकर ने मंगलवार को स्वामी दयानन्द सरस्वती जी के 200वें जन्म दिवस पर यहां डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे बच्चों को अच्छा इंसान के रूप में तैयार करें, क्योंकि एक अच्छा व्यक्ति हमेशा अच्छा...

पटना: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज शिक्षकों से बच्चों को इंसान बनाने का आह्वान किया और कहा कि एक अच्छा व्यक्ति हमेशा अच्छा और समाज उपयोगी कार्य करता है, चाहे वह किसी भी पेशे से संबंध रखता हो।

आर्लेकर ने मंगलवार को स्वामी दयानन्द सरस्वती जी के 200वें जन्म दिवस पर यहां डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे बच्चों को अच्छा इंसान के रूप में तैयार करें, क्योंकि एक अच्छा व्यक्ति हमेशा अच्छा और समाजपयोगी कार्य करता है, चाहे वह किसी भी पेशे से संबंध रखता हो।

राज्यपाल ने बच्चों में मोबाईल आदि के अत्यधिक प्रयोग की आदत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे बचने के लिए उन्हें खेलकूद और पढ़ने-लिखने के कार्य में लगाएं। शिक्षक इसमें अधिक योगदान दे सकते हैं। उन्होंने उनसे बच्चों को पाठ्यक्रम से बाहर की विभिन्न विषयों से संबंधित अच्छी पुस्तकें एवं समाचार पत्र आदि पढ़ने के लिए प्रेरित करने को भी कहा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!