Edited By Harman, Updated: 11 Mar, 2025 03:12 PM

र्चित लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार को बड़ी राहत मिल गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद नेताओं को जमानत दे दी है। इस केस में आरोपी बनाए गए राजद नेता तेज प्रताप यादव और हेमा यादव समेत सभी अन्य आरोपियों को जमानत मिली है। इन सभी को...
Patna News(अभिषेक कुमार): चर्चित लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार को बड़ी राहत मिल गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद नेताओं को जमानत दे दी है। इस केस में आरोपी बनाए गए राजद नेता तेज प्रताप यादव और हेमा यादव समेत सभी अन्य आरोपियों को जमानत मिली है। इन सभी को 50,000-50,000 रुपये के निजी मुचलके पर सभी आरोपियों को जमानत दी है।
जानें जमानत मिलने पर राबड़ी देवी ने क्या कहा
गौरतलब हो कि नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू प्रसाद यादव के बेटे और बेटी को भी आरोपी बनाया गया था। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि एक ही केस चल रहा है। एक ही केस पर चार्जशीट की जाती है। जब भी चुनाव आता है तो यह लोग करने लगते है। हमलोगों को राहत मिलेगी। हमलोग गुनाह कोई थोड़े किए है। हम लोग को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। भारत सरकार और राज्य सरकार कर रही है। जानबूझकर जब-जब चुनाव आता है तब तब यह लोग ऐसा ही करते है। न्यायालय का हम लोग सम्मान करते हैं। न्यायालय जैसे कहता है वैसे करते हैं। न्यायालय का हमेशा सम्मान है ।