Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Jun, 2023 05:47 PM

Lalu Prasad Yadav birthday: आज राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) 76 साल के हो गए। लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन हर कोई अलग-अलग अंदाज में मना रहा है। वहीं, लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने उन्हें वीडियो...
मथुरा/पटनाः आज राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) 76 साल के हो गए है। लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन हर कोई अलग-अलग अंदाज में मना रहा है। वहीं, लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने उन्हें वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही मथुरा के बरसाना स्थित राधारानी मंदिर में तेज प्रताप ने केक काट कर लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मनाया।

तेज प्रताप ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से दी पिता को बधाई
बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने अपने परिवार वालों के साथ 10 सर्कुलर रोड में केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस मौके पर तेज प्रताप यादव को छोड़कर परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। तेज प्रताप यादव ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही मथुरा के बरसाना स्थित राधारानी मंदिर में तेज प्रताप ने केक काट कर लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मनाया और उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा अर्चना की। तेज प्रताप यादव ने लिखा- आज अपने पिता जी लालू प्रसाद यादव के 76वे जन्मदिन के अवसर पर उनको वीडियो कॉल के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामना दी।

वहीं हाजीपुर में भी लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाया गया, जिसकी तस्वीर देखने को मिली है। तस्वीर में आरजेडी नेता और समर्थक बुलडोजर पर लालू यादव की तस्वीर वाली पोस्टर लगाकर उनका जन्मदिन मनाते दिख रहे हैं। इस दौरान समर्थकों ने बुलडोजर पर चढ़कर लालू यादव का जन्मदिन मनाया और केक काटकर एक दूसरे को खिलाया। उन्होंने लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए और उनको गरीबों का मसीहा बताते हुए लंबी उम्र के लिए प्रार्थना भी की।
