Edited By Nitika, Updated: 07 Dec, 2022 02:38 PM

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ी बहन रोहिणी आचार्य की तस्वीरों को साझा किया, जिनकी अपने पिता को गुर्दा दान करने के लिए काफी तारीफ हो रही है। तस्वीरों में तेजस्वी भी नजर आ रहे हैं जबकि उनकी बहन अस्पताल के बिस्तर पर थीं।
पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ी बहन रोहिणी आचार्य की तस्वीरों को साझा किया, जिनकी अपने पिता को गुर्दा दान करने के लिए काफी तारीफ हो रही है। तस्वीरों में तेजस्वी भी नजर आ रहे हैं जबकि उनकी बहन अस्पताल के बिस्तर पर थीं।

तेजस्वी ने ट्वीट किया, ‘‘ऑपरेशन के बाद मेरी प्यारी बहन का आत्मविश्वास अलौकिक, अपूर्व और अद्भुत है। मेरी प्यारी बहन रोहिणी आचार्य ने अटूट प्रेम, असीम त्याग, अदम्य साहस, अद्वितीय समर्पण और रिसते रिश्तों के वर्तमान दौर में अकल्पनीय पारिवारिक मूल्यों की जो अनूठी मिसाल कायम की है वह अवर्णनीय और अविस्मरणीय है।''

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को फोन कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद का हालचाल पूछा, जिनका सिंगापुर में सोमवार को गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था।