Edited By Swati Sharma, Updated: 07 May, 2025 01:07 PM

Saharsa Crime News: बिहार के सहरसा जिले से झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक नाबालिग लड़की ने सल्फास की गोली खाकर अपनी जान दे दी। बात सिर्फ इतनी थी कि नाबालिग लड़की को बहन की शादी में नया लहंगा नहीं मिला। इससे नाराज होकर उसने जहर खाकर...
Saharsa Crime News: बिहार के सहरसा जिले से झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक नाबालिग लड़की ने सल्फास की गोली खाकर अपनी जान दे दी। बात सिर्फ इतनी थी कि नाबालिग लड़की को बहन की शादी में नया लहंगा नहीं मिला। इससे नाराज होकर उसने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
बहन की शादी में नया लहंगा पहनना चाहती थी लड़की
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के बिहरा थाना क्षेत्र स्थित ओकाही पंचायत के दुम्मा गांव का है। मृतका की पहचान सुभाष यादव की पुत्री आरती कुमारी (16) के रूप में हुई है। मृतका आरती एक प्राइवेट कोचिंग में पढ़ाई कर रही थी। परिजन शुरू में इसे मानसिक तनाव और फीस की परेशानी से जुड़ा मामला बता रहे थे, लेकिन बाद में इसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ। कोचिंग में पढ़ने वाली मृतका आरती की सहेलियों ने बताया कि आरती की बहन की शादी थी। वह अपनी बहन की शादी में नया लहंगा पहनना चाहती थी, लेकिन परिजनों ने उसे डांट-फटकार कर मना कर दिया। इसी बात को लेकर आरती नाराज हो गई और घर में रखी सल्फास की गोली खा ली। जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।