Edited By Ramanjot, Updated: 29 Apr, 2025 03:43 PM
#tejashwiyadav #nitishkumar #chiragpaswan #tadi #pasi #biharelection #vidhansabhachunav
पासी समाज के वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए तेजस्वी यादव और चिराग पासवान में होड़ लगी है। दरअसल, शराबबंदी के साथ ताड़ी की बिक्री पर कई तरह की...
पटना: पासी समाज के वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए तेजस्वी यादव और चिराग पासवान में होड़ लगी है। दरअसल, शराबबंदी के साथ ताड़ी की बिक्री पर कई तरह की पाबंदी लगी हुई है। इससे पासी समाज के लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। पासी समाज में सरकार की नीति को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। इसलिए तेजस्वी यादव ने हाल ही में ताड़ी व्यवसायी महाजुटान का आयोजन किया और सत्ता में आने पर ताड़ीबंदी खत्म करने का वादा किया। तेजस्वी की इस सक्रियता से चिराग पासवान के कान खड़े हो गए हैं....