Edited By Ramanjot, Updated: 19 Mar, 2025 04:19 PM

मुकेश सहनी ने मांग करते हुए कहा कि पार्टी देशभर में जनसंख्या के आधार पर आरक्षण की मांग कर रही है और कहा कि तेलंगाना के आरक्षण मॉडल को हर राज्य में लागू होना चाहिए। उन्होंने प्रदेश के लोगों से वादा किया कि बिहार में हमारी सरकार बनते ही हम भी वंचितों...
पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने वंचितों और पिछड़ों को उनका हक दिलाने के लिए तेलंगाना की कांग्रेस (Congress) सरकार के 42 प्रतिशत आरक्षण के फैसले पर बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
"तेलंगाना का आरक्षण मॉडल हर राज्य में लागू हो"
मुकेश सहनी ने मांग करते हुए कहा कि पार्टी देशभर में जनसंख्या के आधार पर आरक्षण की मांग कर रही है और कहा कि तेलंगाना के आरक्षण मॉडल को हर राज्य में लागू होना चाहिए। उन्होंने प्रदेश के लोगों से वादा किया कि बिहार में हमारी सरकार बनते ही हम भी वंचितों और पिछड़ों को उनका हक, न्याय और आरक्षण दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
पूर्व मंत्री ने कहा कि बिहार में भी महागठबंधन की सरकार जब सत्ता में थी, तब भी जातीय आधारित गणना करवाकर आरक्षण का दायरा बढ़ाने का काम किया गया था, लेकिन आरक्षण विरोधी भाजपा की केंद्र की सरकार ने इसे नौवीं अनुसूची में नहीं डाला। इस कारण यह कोर्ट में उलझ गया है। उन्होंने कहा कि वीआईपी तेलंगाना में आरक्षण के दायरे को बढ़ाने का स्वागत करती है और इसे हर हाल में सभी राज्यों में लागू करने की भी मांग करती है।