Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Nov, 2023 12:44 PM

बिहार में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कहीं ना कहीं से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आती रहती हैं। ताजा मामला बेगूसराय जिले से सामने आया है, जहां पर एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन लोगों को रौंद डाला। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई,...
बेगूसराय: बिहार में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कहीं ना कहीं से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आती रहती हैं। ताजा मामला बेगूसराय जिले से सामने आया है, जहां पर एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन लोगों को रौंद डाला। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर है।
सब्जी लेने जा रहे थे सभी
जानकारी के मुताबिक, घटना बरौनी थाना क्षेत्र के पपरौर गांव के पास एनएच 31 की है। मृतक महिला की पहचान प्रदीप सिंह की पत्नी संजू देवी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह मुंगेर के सीतारामपुर नजीर गांव से 3 लोग मैजिक पर सवार होकर समस्तीपुर सब्जी लेने जा रहे थे। इसी बीच बरौनी थाना क्षेत्र के पपरौर गांव के पास एनएच 31 पर एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने मैजिक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मैजिक सवार लोग सड़क पर जा गिरे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने तीन लोगों को रौंद डाला। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घायलों में पुशो मंडल और गौतम मंडल शामिल हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।