Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Apr, 2025 06:43 PM
Bettiah Road Accident: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऑटो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो...
Bettiah Road Accident: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, इस घटना के बाद मृत बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलदहिया पेट्रोल पंप के समीप की है। मृत बच्ची की पहचान सिकटा प्रखंड के बेलवा गांव निवासी मनु राम की बेटी सोनी कुमारी (3 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोनी अपने माता-पिता और अन्य परिवार जनों के साथ चतुर्भुजवा गांव में अपने नाना के घर गई हुई थी। वहां से ऑटो से परिवार के 8 लोग घर लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पलट गया और उसी के नीचे सोनी दब गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।