Edited By Ramanjot, Updated: 12 Nov, 2022 06:00 PM

समीर महासेठ के बयान के बाद भाजपा ने भी नीतीश कुमार को घेरा है। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि ये बात उनके पार्टी के नेता कह रहे हैं। इससे यह स्पष्ट हो रहा नीतीश सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है। वहीं शराबबंदी पर कांग्रेस प्रदेश...
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में शराबबंदी के 6 साल हो गए हैं, लेकिन अब भी अवैध रूप से शराब पीने और बेचने वाले सक्रिय है। शराबबंदी को लेकर विपक्ष हमेशा सवाल उठाता रहा है। वहीं अब सत्ता पक्ष के नेता भी शराबबंदी पर सवाल उठा रहे हैं। वैशाली में बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने शराबबंदी पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि लोगो की उम्मीद के मुताबिक पूर्ण शराबबंदी नहीं हो रही है।
नीतीश सरकार का इकबाल खत्म हो चुकाः भाजपा
समीर महासेठ के बयान के बाद भाजपा ने भी नीतीश कुमार को घेरा है। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि ये बात उनके पार्टी के नेता कह रहे हैं। इससे यह स्पष्ट हो रहा नीतीश सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है। वहीं शराबबंदी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि हम लोगों ने शराबबंदी पर शपथ लिया है। सरकार का काम है कि इसको सख्ती से लागू करें।
शराबबंदी को लेकर सवाल उठाता रहा है विपक्ष
गौरतलब हो कि शराबबंदी को लेकर बिहार में हमेशा सवाल उठते रहा है। सरकार भी इसको लेकर किसके नियमावली में संशोधन करती रही है फिर भी शराब पीने वाले और शराब माफिया नही चेत रहे हैं। सरकार को जरूरत है इस कानून को सख्ती से पालन कराने की इसमें लोगों का साथ भी बहुत महत्वपूर्ण है।