Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Sep, 2024 04:37 PM
बिहार के बक्सर जिले में गंगा का बढ़ता हुआ जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंचकर अब स्थिर हो गया है। बक्सर में गंगा का जलस्तर मंगलवार की सुबह 8:00 बजे से ही खतरे के निशान 60.32 मीटर के बेहद करीब 60.25 मीटर पर पहुंचकर स्थिर है। जिला पदाधिकारी अंशुल...
बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में गंगा का बढ़ता हुआ जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंचकर अब स्थिर हो गया है। बक्सर में गंगा का जलस्तर मंगलवार की सुबह 8:00 बजे से ही खतरे के निशान 60.32 मीटर के बेहद करीब 60.25 मीटर पर पहुंचकर स्थिर है।
'सरकारी नाव चलाई जा रही'
जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि जलस्तर बढ़ने के कारण निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, जो कि बेहद ही चुनौती पूर्ण है। हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा इसको लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। विभिन्न इलाकों में नौका परिचालन शुरू कर दिया गया है। सरकारी नाव चलाई जा रही है। साथ ही साथ बांध का भी निरीक्षण किया जा रहा है और इसकी सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास किए रहे हैं।
'जलस्तर घटने के बाद भी एक नई चुनौती बीमारी होगी'
जिलाधिकारी ने बताया कि जलस्तर घटने के बाद भी एक नई चुनौती बीमारी और महामारी जैसी स्थिति से निपटने की होगी, जिसके लिए प्रशासन कमर कस कर तैयार है। विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता है। साथ ही जैसे ही जलस्तर कम होगा प्रभावित इलाकों में दवाओं का छिड़काव भी किए जाने की व्यवस्था की गई है।