Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Sep, 2023 02:59 PM

बिहार के आरा में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के एक कार्यक्रम में नाश्ते की लूट मच गई। वहीं, इस लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि चिराग पासवान शुक्रवार को एक इलेक्ट्रॉनिक मॉल का उद्घाटन करने...
आरा: बिहार के आरा में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के एक कार्यक्रम में नाश्ते की लूट मच गई। वहीं, इस लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि चिराग पासवान शुक्रवार को एक इलेक्ट्रॉनिक मॉल का उद्घाटन करने पहुंचे। इस दौरान उनके कार्यक्रम में नाश्ते की लूट मच गई।

कार्यक्रम में मच गई नाश्ते की लूट
दरअसल, कोईलवर प्रखंड के कोईलवर बाजार में एक इलेक्ट्रॉनिक मॉल का उद्घाटन करने चिराग पासवान आए हुए थे। उद्घाटन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में इलेक्ट्रॉनिक मॉल संचालक के मेहमान व चिराग पासवान के समर्थक भी पहुंचे थे। एक तरफ चिराग पासवान कार्यक्रम का उद्घाटन और भाषण दे रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ व्यवस्थापक के द्वारा नाश्ता वितरण किया जा रहा था। फिर क्या था हजारों की संख्या में मौजूद समर्थक, बच्चे, बूढ़े और युवा सभी खाने पर टूट पड़े और नाश्ता लूटने की होड़ सी मच गई। वहीं, जैसे तैसे कार्यक्रम को समाप्त किया गया और चिराग पासवान को वापस पटना भेज दिया गया। लेकिन इस बीच मौके पर मौजूद पत्रकार व आम लोगों के द्वारा नाश्ता लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

वहीं, अलग-अलग लोग अपने-अपने तरीके से नाश्ता लूट के वीडियो को फेसबुक से लेकर ट्विटर और अन्य कई प्लेटफार्म पर वायरल कर रहे है। इस कार्यक्रम में दूसरी एक और बात भी सामने आई है कि कार्यक्रम में कई लोगों का पॉकेट भी मारा गया है। कोईलवर थाना में एक पत्रकार द्वारा एफआईआर भी दर्ज कराया गया है, जिसमे 70 हजार चोरी करने की बात का जिक्र किया गया हैं।