Edited By Ramanjot, Updated: 22 Oct, 2024 12:20 PM
सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा सोमवार को जारी एक आदेश के अनुसार, इन चार विधानसभा क्षेत्रों में सभी सरकारी कार्यालय, उपक्रम संगठन, निगम, बोर्ड, वैधानिक और स्थानीय निकाय और शैक्षणिक संस्थान 13 नवंबर को बंद रहेंगे, ताकि लोग संबंधित निर्वाचन...
पटना: बिहार सरकार ने रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को लिए सवैतनिक अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में सोमवार को विभाग ने अवकाश की अधिसूचना जारी कर दी है।
सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा सोमवार को जारी एक आदेश के अनुसार, इन चार विधानसभा क्षेत्रों में सभी सरकारी कार्यालय, उपक्रम संगठन, निगम, बोर्ड, वैधानिक और स्थानीय निकाय और शैक्षणिक संस्थान 13 नवंबर को बंद रहेंगे, ताकि लोग संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में अपने वोट का इस्तेमाल कर सकें।
बिहार की इन चार विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे, जिसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। इन विधानसभा क्षेत्रों के विधायक पिछले लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गयेए। उसके बाद ये विधानसभा सीट खाली हो गईं।