Edited By Harman, Updated: 28 Apr, 2025 11:15 AM

बिहार के समस्तीपुर जिले में आज यानी सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें दो महिला शिक्षकों की मौत हो गई है। जबकि इस हादसे में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Samastipur Road Accident: बिहार के समस्तीपुर जिले में आज यानी सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें दो महिला शिक्षकों की मौत हो गई है। जबकि इस हादसे में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
ट्रक-ऑटो की टक्कर में 2 महिला टीचर्स की गई जान
मिली जानकारी के अनुसार, घटना विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के अंर्तगत मधेपुर गांव के पास की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनो टीचर्स दलसिंहसराय से विद्यापति नगर स्थित स्कूल ऑटो में सवार हो जा रही थीं। इस दौरान रास्ते में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की उनके ऑटो से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों महिला शिक्षिकाओं की घटनास्थल पर ही जान चली गई और ऑटो के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।